Virat Kohli Ranking: ICC द्वारा जारी ताजा T-20 रैंकिंग में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव चौथे और रोहित शर्मा 14वें पायदान पर हैं.
नई दिल्ली || एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाजी का पूर्व कप्तान विराट कोहली को फायदा मिला है. ICC द्वारा जारी ताजा T-20 रैंकिंग में पूर्व कप्तान 14 पायदान की छलांग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव चौथे और कप्तान रोहित शर्मा 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा एशिया कप 2022 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ICC T-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टॉप पर, अफ़्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम दूसरे पायदान पर और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि ICC T-20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 11वें पायदान से 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अपने करियर का कुल 71वा शतक और T-20 करियर का पहला शतक लगाया था. अब तक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27, वनडे में 43 और T-20 में एक शतक लगाया है. क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर है, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं.