TVS Apache RTR 310: TVS ने बाजार में अपनी नई बाइक अपाचे आरटीआर 310 को भारत में लॉन्च कर दिया है. आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो कलर ऑप्शन में मिलने वाली RTR 310 की शुरूआती कीमत 2.49 लाख रुपये है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || TVS ने बाजार में अपनी नई बाइक अपाचे आरटीआर 310 (Apache RTR 310) को लॉन्च कर दिया है. आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो कलर ऑप्शन के साथ मिलने वाली इस बाइक का बैंकॉक, थाईलैंड में ग्लोबल डेब्यू हुआ है. रिपोर्टस के अनुसार, अपाचे RTR 310 में वही इंजन मिलने वाला है, जो Apache RR 310 में इस्तेमाल हुआ था. हालांकि बाइक में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलने वाले है.
आरटीआर 310 के लिए प्री-बुकिंग कुछ समय पहले से शुरू हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, नई अपाचे RTR 310, BMW G310RR, Apache RR 310 और G310GS ADV प्लेटफॉर्म बेस्ड होगी. इसमें पीछे की तरफ नए एलईडी टेललाइट्स डिजाइन के साथ स्लिम स्प्लिट LED हेडलाइट्स का एक ना संस्करण है. मोटरसाइकिल में एक टू-पीस सीट और शार्प स्टाइल वाला फ्यूल टैंक मिलता है. RTR 310 में डायनामिक ट्विन LED हेडलैंप, LED डीआरएल के साथ आक्रामक स्टाइल मिलने वाला है.
TVS Apache RTR 310 इंजन और फीचर्स
RTR 310 में 312.12 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,700 rpm पर 35.1 bhp का पावर और 6,650 rpm पर 28.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जानकारी के अनुलसार, बाइक 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.81 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 150 किमी प्रति घंटा है.
अगर फीचर्स की बात करें तो RTR 310 में क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, ट्विन LED हेडलैंप, 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई फीचर दिए गए हैं. मोटरसाइकिल को ब्रांड के बिल्ड टू ऑर्डर प्लेटफॉर्म के तहत कस्टमाइजेशन किया जा सकता है.
Apache RTR 310 को मार्केट में 2.49 लाख रुपये की बेस कीमत में पेश किया है. वहीं एडजस्टेबल सस्पेंशन, TPMS और ब्रास-कोटेड ड्राइव के लिए अतिरिक्त 18,000 रुपये चुकाने होगें. इसके अलावा सेपांग ब्लू कलर स्कीम के लिए अतिरिक्त 10,000 रुपये का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें:
- टाटा ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत 26,995 रुपये
- इंडिया ने लॉन्च हुई RZR Pro R 4 Ultimate, कीमत 89.74 लाख रूपये तय