अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

26-अगस्त-2024

आज के दौर में स्त्री और पुरुषों की आंखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या आम है. यह चेहरे की सुंदरता को खराब करती है. अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो इस लेख में बताए गए घरेलू उपायों को एक बार जरूर अपनाएं.

सबसे पहले जानते है इसके कुछ कारण: अधिक तनाव, कम सोने, खराब लाइफस्टाइल, डिहाइड्रेशन और बढ़ती उम्र इत्यादि की वजह से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो सकते हैं.

कच्चे आलू: कच्चे आलू का रस निकाल कर इसमें नींबू की कुछ बूंद मिलाकर, इसे आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल दूर हो सकते हैं.

टी-बैग्स: टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रखें. इसके बाद उसे कुछ देर फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें. अगर आप आंखों से काले घेरे दूर करना चाहते है तो इसे अपनी आंख पर रख कर लेट जाएं.

खीरा: इसे सबसे पहले कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें. इसके बाद फिर खीरे के टुकड़े काट कर डार्क सर्कल पर रखें. 10-15 मिनट बाद इन्हें हटा दें. इससे जल्दी ही डार्क सर्कल्स खत्म हो जाएगे.

बादाम का तेल: बादाम के तेल विटामिन E का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. इसलिए सोने से पहले आंखों के नीचे बादाम के तेल की मालिश करें.

आंखों के नीचे से काले घेरे हटाने के लिए धूप में निकलने से पहले अपने चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

इसके अलावा, रोज रात को 7-8 घंटे की नींद लें और खूब पानी पिएं.

जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना नाराज हो जाएंगे भगवान कृष्ण