Polaris India: इंडिया ने लॉन्च हुई RZR Pro R 4 Ultimate, कीमत 89.74 लाख रूपये तय

Share
Polaris India RZR Pro R 4 Ultimate launched

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पोलारिस इंडिया (Polaris India) ने भारत में RZR Pro R 4 अल्टीमेट (RZR Pro R 4 Ultimate) SUV को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने चेन्नई डीलरशिप में वाहन को पेश किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई भारत में कंपनी का 10वां शोरूम है. वहीं पोलारिस इंडिया ने इस SUV की कीमत 89.74 लाख रूपये तक की है.

RZR Pro R 4 अल्टीमेट को ताकत देने के लिए एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. जिसे 222 ताकत के लिए ट्यून किया गया है. UTV में 4WD लॉक सिस्टम है, जो चारों पहियों को शक्ति प्रदान करता है, जबकि ब्रेक लगाना सभी कोनों पर एल्यूमीनियम डिस्क ब्रेक द्वारा किया जाता है. RZR R 4 अल्टीमेट में 406mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, साथ ही यह मॉडल 336 किलोग्राम तक के पेलोड ले जाने में सक्षम है. इस SUV ऑफ-रोडर की विशेषताओं की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, एक रेस-प्रेरित स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल बकेट सीट्स, इन-बिल्ट जीपीएस के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन और एक रिट्रेक्टेबल सिक्स-पॉइंट हार्नेस शामिल हैं, जो सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

RZR Pro R 4 अल्टीमेट (RZR Pro R 4 Ultimate) के फ्रंट सस्पेंशन में थ्री-पीस स्टेबलाइजर बार के साथ एक विशेष डुअल ए-आर्म डिज़ाइन है, जो 686 मिमी की प्रयोग करने योग्य यात्रा की पेशकश करता है. RZR Pro R 4 अल्टीमेट सड़क उचित वाहन नहीं है, लेकिन यह ऑफ-रोड के लोगों करती है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल