GST Council Meeting: ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स, GST बैठक में हुआ फैसला, जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा?

Share

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || GST Council Meeting: मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी. इस बैठक में कई नए फैसलों का ऐलान किया गया. इन सब में प्रमुख ऑलनाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाकर और कैंसर की दवाइयों से IGST हटाना शामिल है. आइए जानते हैं GST मीटिंग के बाद क्या सस्ता हुआ है और क्या-क्या महंगा?

GST Council Meeting: कैंसर की इंपोर्टेड दवा हुई सस्ती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों में कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर IGST नहीं लगाना भी है. IGST नहीं लगने से ये दवाई सस्ती हो जाएगी. पहले से ही उम्मीद जताई थी कि, जीएसटी काउंसिल की बैठक में कैंसर की दवा Dinutuximab का इंपोर्ट सस्ता हो सकता है. इस दवाई पर पहले 12 प्रतिशत IGST लगता है, जिसे अब घटकार जीरो कर दिया है.

ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स

GST काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कैसिनो की पूरी कीमत पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाने का निर्णय किया है. वित्त मंत्री ने ऑनलाइन गेमिंग पर GST लगाने के बारे में बताते हुए कहा कि, “इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा के बाद काउंसिल ने यह निर्णय लिया है. चर्चा में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के समय में प्रभाव और इससे जेनरेट रेवेन्यू आदि सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद ये निर्णय लिया गया है.

कार खरीदना महंगा

काउंसिल की बैठक से कार ग्राहकों को बड़ा झटका मिला है. बैठक में गहन विचार के बाद मल्टी पर्पस (MUV) कैटेगरी की कारों को खरीदने पर 22 प्रतिशत कंपनसेशन सेस लगाने को मंजूरी दी गई है, जो GST के 28 प्रतिशत से अलग होगा. हालांकि, यह 22 प्रतिशत सेस (Cess) सेडान कार (sedan car) पर नहीं लगेगा.

Related Post

सिनेमा हॉल में खाना सस्ता

वहीं GST काउंसिल की बैठक में सिनेमाहॉल में खाने-पीने के सामान पर GST कटौती का निर्णय लिया गया है. बैठक में सिनेमा हॉल में मिलने वाले फूड पर GST को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है.

इसके अलावा काउंसिल की बैठक में UNCOOKED (कच्चे या बिना तले हुए स्नैक्स) आइटम पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं इमिटेशन, जरी धागा पर GST को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.