ICICI Bank FD Interest Rate: बैंक ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए, फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. कई बैंकों द्वारा FD की ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद ICICI Bank यह निर्णय लिया है.
नई दिल्ली, डेस्क || कई बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में इजाफा करने के बाद, प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI ने अपनी FD ब्याज दरों (ICICI Bank New FD Interest Rate) में बढोतरी है. हालांकि बैंक ने FD की ब्याज दरों में इजाफा 2 करोड़ से 5 करोड़ तक की FD में किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब से 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 4.5 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा. ये नई ब्याज दरें 2 जनवरी 2023 से लागु हो चुकी हैं.
ICICI Bank द्वारा जारी नई ब्याज दरें
अब से ICICI बैंक 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाले FD डिपॉजिट पर 4.50 प्रतिशत ब्याज देगा. वहीं बैंक ने 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाले जमा पर 5.25 प्रतिशत ब्याज और 46 से 60 दिनों में परिपक्व होने वाले डिपॉजिट पर 5.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देने वाला है. जबकि ICICI बैंक 61 से 90 दिनों वाली FD पॉलिसी पर 5.75 प्रतिशत और 90 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाएगा. 185 से 270 दिनों में मैच्योर होने वाले FD जमा पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा.
ICICI बैंक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 271 से लेकर 1 साल तक के जमा पर 6.65 प्रतिशत और 1 वर्ष से 15 महीने वाले FD जमा पर 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि बैंक 15 महीने से 2 साल तक की FD जमा पर 7.15 प्रतिशत और 2 साल से 3 वर्ष तक के FD डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज देने वाला है. वहीं 3 वर्ष से 10 वर्ष के बीच मैच्योर होने वाली FD पॉलिसी पर 6.75 की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा हैं.
वहीं अगर सीनियर सिटीजन की बात करें तो, ICICI बैंक 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को 7.5 प्रतिशत की दर से FD पर ब्याज देगा.