Ajay Banga: भारतीय मूल के अजय बंगा होगे वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष, 2 जून से संभालेंगे पद

Share

The World Bank New President Ajay Banga: मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ और भारतीय मूल के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष होने वाले है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बंगा का समर्थन किया था.

Indian-Ajay-Banga-will-be-the-new-President-of-the-World Bank
वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष अजय बंगा

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पूरे विश्व में भारतीयों का डंका बज रहा है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री के बाद वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष भी भारतीय होने वाले है. यानी 63 वर्षीय भारतीय मूल के अजय बंगा (Ajay Banga) वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष होने वाले है. इससे पहले अजय बंगा मास्टरकार्ड (Mastercard Inc) के CEO थे. अजय बंगा दो जून को वर्ल्ड बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास (David Malpass) की जगह पदभार संभालने वाले है. डेविड मलपास ने 1 साल पहले अपना पद को छोड़ने की घोषणा की थी.

बुधवार को विश्व बैंक (World Bank) ने बोर्ड द्वारा मतदान के माध्यम से अजय बंगा को अगले 5 साल के लिए संगठन का नया अध्यक्ष चुना है. अजय बंगा के चुनाव के बाद विश्व बैंक ने बयान जारी करके कहा कि, “विश्व बैंक संगठन (World Bank Organization) अजय बंगा के नेतृत्व में काम करने के लिए तत्पर है. बंगा 02 जून 2023 को वर्तमान अध्यक्ष डेविड मालपास की जगह लेने वाले है.”

पिछले महीने ही अजय बंगा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का समर्थन मिला था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बंगा (Ajay Banga) की तारीफ करते हुए कहा कि, “अजय बंगा एक परिवर्तनकारी लीडर साबित होंगें और वह निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र को एक करने में अभिन्न अंग होने वाले है. इस वक्त फाइनेंशियल डेवलपमेंट (financial development) में मूलभूत परिवर्तनों की शुरुआत करने के आवश्यकता है और अजय बंगा इसे अच्छे से निभाएंगे.” विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए भारत ने भी बंगा की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

Ajay Banga: कौन है अजय बंगा?

अजय बंगा का जन्म पुणे के एक सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता हरभजन सिंह बंगा (सेवानिवृत्त) भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General in Indian Army) थे. जिसके चलते इनकी प्राइमरी स्तर की पढ़ाई शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल से हुई थी. अजय बंगा ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में नेस्ले की भारतीय सहायक कंपनी से हुई थी. 2007 में उन्हें अमेरिकन सिटिजनशिप मिली थी. अजय बंगा ने 2010 से 2021 तक मास्टरकार्ड के सीईओ तौर पर काम किया था.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग