अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये में लगातार गिरावट जारी है. आज इंटरनेशनल बाजार में भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 80.72 रूपये पर ट्रेंड कर रहा है.
नई दिल्ली || गुरुवार यानी आज अमेरिकी डॉलर (USD) के मुकाबले भारतीय रुपया (INR) 69 पैसे टूटकर अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है. आज एक डॉलर (USD) के मुकाबले भारतीय रूपये की कीमत 80.72 रुपये (INR) है. वहीं इस कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. डॉलर की बढ़ती कीमत के कारण भारत को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में व्यापार करने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है.
ख़बर लिखने जाने तक, इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 80.75 रुपए में ट्रेड कर रहा है.आज आधी रात 12 बजे एक डॉलर की कीमत 80.05 भारतीय रूपये थी. जबकि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 22 पैसे की गिरावट के साथ 79.96 पर बंद हुआ था.
रूपये में गिरावट का प्रमुख कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve System) द्वारा की गई ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी और भारतीय बाजार की तरफ निवेशकों के रुख को बताया जा रहा है. दरअसल अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने महंगाई के खिलाफ कल यानी बुधवार को ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि करने का ऐलान किया था. अब ब्याज दरें 3-3.25 प्रतिशत हो गई है. फेडरल रिजर्व का कहना है कि, आने वाले समय में ब्याज दरों में फिर से वृद्धि की जा सकती है.
वहीं भारतीय बाजार की बात करें तो, BSE सेंसेक्स 554 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 58,936.02 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा NSE का निफ्टी 150 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 17,567.45 पर कारोबार कर रहा है.