Mercedes EQS 580: मर्सिडीज बेंज (Mercedes benz) कल भारतीय बाजार में अपनी मेड इन इंडिया कार मर्सिडीज इलेक्ट्रिक ईक्यूएस 580 लॉन्च करने वाली है. इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 करोड़ रुपये हो सकती है.
नई दिल्ली, डेस्क || शुक्रवार यानी कल मशहूर जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज अपनी इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज इलेक्ट्रिक ईक्यूएस 580 (Mercedes EQS 580) लॉन्च करने जा रही है. मर्सिडीज की यह नई कार पूरी तरफ से मेड इन इंडिया (Made in India) है. कंपनी द्वारा इस कार को पुणे के पास चाकन के एक प्लांट में बनाया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इस कार में 107.8 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है. जिससे कारण कार को 760 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. वहीं इस कार को 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में मात्र 4.3 सेकेंड का समय लगने वाला है.
कार को बाजार में तो कल उतारा जाएगा, लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. कंपनी इस कार को बाजार में Mercedes EQS 580 EQC और Mercedes AMG EQS 53 के साथ बेचने वाली है. अभी तक कंपनी से कार की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 करोड़ रुपये हो सकती है. लेकिन भारत में बनी होने के कारण, इस पर टैक्स कम लगगे और कीमत में कमी देखने को मिल सकती है.
वहीं कंपनी ने कार को स्पोर्टी लुक देने के अलावा 19 इंच के अलॉय व्हील, फ्रेमलैस डोर, शॉर्प LED यूनिट, फ्लश डोर और आउट ग्रिल जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल किये है. इसके अलावा इसके केबिन में 55.5 इंच की मर्सिडीज-बेंज यूजर एक्सपीरियंस हाइपरस्क्रीन देखा जा सकता है. जबकि मर्सिडीज बेंज ने सस्पेंशन के लिए कार सेल्फ-लेवलिंग 4-व्हील मल्टीलिंक दिया है.