चुनावी मौसम की शुरुआत, पेट्रोलियम मंत्री की तेल कंपनियों से दाम कम करने की अपील

Share

Hardeep Singh Puri: रविवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी सभी तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की अपील की है. पुरी का कहना है कि, “इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतें नियंत्रण में हैं और अभी तक तेल कंपनियां भी घाटे से उबर चुकी होगी.”

Petroleum-Minister-Hardeep-Singh-Puri-appeals-to-oil-companies-reduce-prices-293
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने सभी पेट्रोलियम से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की अपील की है. हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि, “अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों को देखते हुए. मेरा कंपनियों से अनुरोध है कि, वो पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें. क्योंकि मुझे लगता है अभी तक तेल कंपनियां घाटे से उबर चुकी हैं.” हरदीप पुरी बनारस में गंगा घाट पर CNG बोट रैली को सम्बोधित कर रहे थे.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री (Hardeep Singh Puri) ने कई राज्य सरकारों द्वारा वैट नहीं घटाने पर निशाना साधते हुए कहा कि, “इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल कीमतें बढ़ने के बाद भी मोदी सरकार ने नवंबर 2021 और मई 2022 में एक्साइज ड्यूटी कम की थी. लेकिन कुछ राज्यों ने फिर पेट्रोल और डीजल पर वैट नहीं घटाया. जिसके कारण उन राज्यों में अब भी तेल की कीमतें अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा हैं.”

एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इस साल होने वाले 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. आपको बता दें, चुनाव आयोग ने त्रिपुरा (16 फरवरी), मेघालय और नगालैंड (27 फरवरी) के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन तीनों राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे 2 मार्च को जारी किये जाएगें. इसके अलावा राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में 2023 के अंत तक चुनाव होंगे. इन 9 राज्यों में होने वाले चुनावों को 2024 लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है.

आपको बता दें, त्रिपुरा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. जबकि मिजोरम, मेघालय और नगालैंड में क्षेत्रीय दलों के साथ BJP सत्ता में है. इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तेलंगाना में KCR की पार्टी की सरकार है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

10 Powerful Benefits of Consuming Milk with BananaVasant Panchami 2025: Rituals, Importance, and Saraswati Puja Timings10 Must-Visit Destinations in Australia for an Unforgettable Adventure9 Motivational Quotes from Famous BooksBaby Girl Names Inspired by River Yamuna