Adani Group Share Price: लंबे समय से अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. इसी कड़ी में कंपनी अडानी ग्रुप की कम्पनियों में से एक कंपनी के शेयर ने बंपर रिटर्न दिया हैं. कभी 26 रूपये में बिजनेस करने वाला अडानी पावर आज 643.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Adani Group Share Price: गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली कंपनी अडानी ग्रुप के शेयर निवेशकों को जमकर रिटर्न दे रहे हैं. इसी कड़ी में अडानी ग्रुप का एक ऐसा भी शेयर है, जो कभी 26 रुपये का था और आज इसकी कीमत 600 रुपये के ऊपर जा चुकी हैं. 4 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को रिकॉर्ड फायदा दिया है. दरअसल यह शेयर अडानी पावर का हैं. 4 प्रतिशत की तेजी यह शेयर 643.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है. निवेशकों और शेयर बाजार के दिग्गजों को उम्मीद है कि, अडानी पॉवर का शेयर अभी ओर भी ऊपर जाएगा. हालांकि अडानी ग्रुप या किसी अन्य शेयर में निवेश करने से पहले एक बार किसी योग्य व्यक्ति या वित्तीय सलाहाकार की सलाह अवश्य लें. वरना आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
Adani Power: लगातार तेजी में शेयर
पिछले लंबे से अडानी ग्रुप (Adani Group Share Price) के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा सकती है. अगर अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) की बात की जाए तो पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 22 प्रतिशत से ज्यादा का उछला आया है. वहीं पिछले एक महीने में इस शेयर निवेशकों को 14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि बीते 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 74 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आपको बता दें, 2020 में अप्रैल महीने में अडानी पॉवर 26 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. और आज यानी 4 अप्रैल 2024 को यह शेयर 643.10 रूपये पर पहुंच गया हैं. अडानी पावर लिमिटेड मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 2.38 लाख करोड़ रुपये है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..