Wednesday, September 18

Siddharth Mohanty: LIC के नए चेयरपर्सन बने सिद्धार्थ मोहंती, 2025 में होंगे रिटायर

Share
Siddharth-Mohanty-becomes-new-chairperson-of-LIC

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के नए चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती (Siddharth Mohanty) होने वाले है. केंद्र सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. सिद्धार्थ 29 जून 2024 तक पद की कमान संभालेंगे. इसके अलावा वे जून 2025 तक कंपनी के CEO और MD रहने वाले है. फिलहाल सिद्धार्थ मोहंती कंपनी के चार मैनेजिंग डायरेक्टर में से एक हैं. मार्च महीने ही उन्हें तीन महीने के लिए LIC का इंट्रिम चेयरमैन नियुक्त किया गया था. LIC में शामिल होने से पहले सिद्धार्थ मोहंती LIC हाउसिंग फाइनेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और MD थे.

LIC के पूर्व चेयरमैन मंगलम रामसुब्रमण्यम कुमार (Mangalam Ramasubramaniam Kumar) को एक्सटेंशन नहीं मिलने के कारण सिद्धार्थ मोहंती (Siddharth Mohanty) को इंट्रिम चेयरमैन बनाया गया था. M. रामसुब्रमण्यम कुमार को 2019 में LIC चेयरमैन नियुक्त किया गया था और 30 जून 2021 वो इस पद पर रहे थे. M. रामसुब्रमण्यम कुमार को जुलाई 2021 से मार्च 2022 तक पहला और अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक दूसरा एक्सटेंशन मिला था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने तीसरी बार उन्हें एक्सटेंशन नहीं देने का फैसला किया है. सिद्धार्थ मोहंती की नियुक्ति का फैसला आया है, जब हिंडनबर्ग के आरोपों के कारण अडाणी ग्रुप में LIC इन्वेस्टमेंट की जांच की जा रही थी.

ग्रॉस रिटन प्रिमियम्स (GWP) के मामले में LIC भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. वहीं संपत्ति के मामले में दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. कंपनी के पास 13.35 लाख एजेंट और 27.80 करोड़ रुपए की सर्विसेज पॉलिसीज हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय