बजट के बाद सोने में 700 रुपए की तेजी, भाव 58 हजार 689 रुपए पहुंचा

Share

केंद्रीय बजट (Union Budget) 2023-24 के बाद सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. 24 कैरेट सोने (Gold Price Today 24k) की कीमत 780 रुपये से बढ़कर 58 हजार 690 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

Gold-Silver-Price-Today-29th-November-223
Gold Silver Price Today : 02-02-2023

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बजट (Budget 2023-24) के बाद सोने के भाव में 700 से ज्यादा रूपये की तेजी देखने को मिली है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, सोने का भाव ऑल टाइम हाई पहुंच गया है. बुधवार को 57,910 रूपये पर बंद होने के बाद आज (गुरुवार) सोना का भाव 779 रूपये की तेजी के साथ 58 हजार 689 रुपए (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है.

इसके आलावा 23 कैरेट सोने की कीमत 58 हजार 454 रूपये और 22 कैरेट (Gold Price Today 22k) सोने की कीमत 53 हजार 760 रूपये हो गई है. जबकि 1,804 रूपये की तेजी के साथ चांदी का भाव 71 हजार 249 रूपये हो गया है. वहीं 1 फरवरी 2023 को चांदी का भाव 69,445 रूपये था.

कल यानी बुधवार को बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोने एवं इमिटेशन ज्वेलरी पर लगने वाले सीमा शुल्क को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत और चांदी पर सीमा शुल्क को 7.5% से बढ़ाकर 15% करने का ऐलान किया था. जिसके बाद से ही भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है.

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि, “बैंकों के सकारात्मक सपोर्ट और संकेतों को देखते हुए 2023 में सोने की कीमतें 64 हजार रुपए तक पहुंच की उम्मीद है.”

वहीं पिछले एक साल (1-फरवरी-2022 से 1-फरवरी-2023 तक) सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत यानी लगभग 10,685 रूपये की वृद्धि दर्ज की गई है. 1 फरवरी 2022 को सोने की 48 हजार 8 रूपये प्रति 10 ग्राम थी. जो 1 फरवरी 2023 तक बढ़कर 58 हजार 689 रूपये हो गई है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल