TVS Apache: लॉन्च हुई RTR 160 और RTR 180, 1.18 लाख शुरूआती कीमत

Share

TVS की नई Apache RTR 160 और RTR 180 की बुकिंग शुरू हो चुकी है. मोटरसाइकिलों की शुरूआती कीमत 1.18 लाख रखी गई है.

नई दिल्ली || TVS ने अपनी Apache रेंज के दो नए मॉडल Apache RTR 160 और RTR 180 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. इन दोनों बाइक्स में अपडेटेड डिज़ाइन, अतिरिक्त पावर और स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टेड तकनीकों को शामिल किया गया हैं. RTR 160 और RTR 180 को TVS Apache RTR 160 4V और RTR 200 4V के साथ बाजार में उपलब्ध होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apache RTR 160 की शुरूआती कीमत 1.18 लाख और RTR 180 1.31 लाख रुपये रखी गई है.

TVS ने Apache RTR 160 और 180 के आउटगोइंग मॉडल में कई अपग्रेड प्राप्त किये हैं. अगर डिजाइन की बात करें तो, इसमें एक नया LED टेललैंप और नया LED हेडलैंप दिया गया है. RTR 160 में अब 15.8 BHP (ब्रेक हॉर्स पावर) दिया गया है. वहीं TVS ने ApacheRTR 180 में 16.8 BHP प्रदान किया गया है.

नई RTR 160 और 180 में इसके अलावा TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नेविगेशन सिस्टम दिया गया है. इसी के साथ RTR 160 और 180 की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय