Tamil Nadu News: तमिलनाडु में दो अलग-अलग जगहों पर कथित जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है. ये घटनाएं चेंगलपट्टू जिले और विल्लुपुरम जिले में सामने आई हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || तमिलनाडु के चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम जिलों में कथित जहरीली शराब पीने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है. इन मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल है. शुक्रवार को चेंगलपट्टू जिले के मदुरंथगम इलाके में 2 लोगों की और रविवार को 1 दंपति की मौत हो गई. वहीं रविवार को विल्लुपुरम जिले के एकियारकुप्पम के रहने वाले 6 लोगों की मौत हो गई है. इन सभी मौतों के पीछे अवैध शराब पीने को बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक तमिलनाडु पुलिस को दोनों घटनाओं के बीच किसी भी लिंक का सबूत नहीं मिला है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को एकियारकुप्पम गांव (विल्लुपुरम जिला) में 6 लोगों को आंखों में जलन, उल्टी और चक्कर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से 4 की मौत हो गई थी. वहीं इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची थी.
पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर) एन. कन्नन ने बताया कि, सभी पीड़ितों ने संभवतः इथेनॉल-मेथनॉल पदार्थों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया होगा. वर्तमान में दो दर्जन से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है और वे ठीक है. IG के अनुसार, दोनों जिलों में मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है. वहीं पुलिस ने अमरन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से जहरीली शराब बरामद की गई है. शराब में मेथेनॉल का पता लगाने के लिए लैब में भेजा गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विल्लुपुरम के मरक्कानम में 2 इंस्पेक्टर और 2 सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं चेंगलपट्टू की घटना को लेकर एक इंस्पेक्टर और 2 सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.