Delhi News : तिहाड़ जेल में हुई टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली है. गोल्डी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, जो भी गोगी के कत्ल में शामिल थे, वो सब कुत्ते की मौत मरने वाले है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || दिल्ली (Delhi News) की तिहाड़ जेल में हुई टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली है. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद से ही गोल्डी बराड़ का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है. पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने लिखा है कि, हमारे भाई दीपक तीतर और योगेश टुंडा ने टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) की हत्या की है.
गोल्डी बराड़ ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, “टिल्लू ने जितेंद्र गोगी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. जिसके कारण वह शुरू से ही हमारा दुश्मन था. आज उसी टिल्लू की हत्या कर योगेश और तीतर ने सभी का सिर ऊंचा कर दिया है. और जो भी गोगी की हत्या में शामिल थे, वो सभी कुत्ते की मौत मरेंगे.” दरअसल, कुछ समय पहले तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या हुई थी और अब वहां गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को मौत के घाट उतार दिया गया है. आपको बता दें, मंगलवार को देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी.
Goldy Brar: कौन है गोल्डी बराड़?
सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ एक गैंगस्टर है और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. गोल्डी बराड़ पर यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल पहलवान की हत्या में शामिल होने का आरोप है. 29 मई 2022 हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हुई हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी. बराड़ 2021 से कनाडा में रह रहा है और वहां से काम करता है.
गोल्डी बराड़ पंजाब के फरीदकोट जिले का मूल निवासी है. बराड़ के पिता पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर थे और उन्हें मर्डर केस में नाम आने के बाद 2021 में कंपल्सरी रिटायरमेंट दे दिया गया था.