Gujarat News: गुजरात के उदयपुर जिले में एक युवती ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर 8 साल पुराने प्रेमी की हत्या कर दी है. हत्या के पिछले की वजह पुराने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने को बताया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || गुजरात (Gujarat News) के छोटे से जिले उदयपुर के कैनाल में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक की पहचान दुमाली गांव के रहने वाले निलेश इशाक के तौर पर की है. मृतकके भाई ने 27 वर्षीय निलेश इशाक की गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी.
पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, निलेश की गला दबाकर हत्या की गई थी. हत्या के बाद निलेश इशाक के शव को कैनाल में फेंका दिया था. मृतक के परिवार का कहने है कि, पास के गांव के रहने वाले श्रेयस उर्फ अप्पु सोनी और जया राठवा उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
पुलिस पूछताछ के दौरान पहले तो जया राठवा और अप्पु सोनी टाल-मटोल कर रहे थे. लेकिन सख्ती से पूछताछ के दौरान दोनों टूट गए और हत्या की बात कबूल ली. पूछताछ के दौरान जया का कहना था कि, वो निलेश के साथ 8 सालों से रिश्ते में थी. लेकिन बार-बार बात करने पर भी निलेश शादी के लिए टाल मटोल कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात श्रेयस से हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया. फिर दोनों ने मिलकर निलेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. निलेश पहले ही शादीशुदा था और जया का नया प्रेमी अप्पू सोनी भी शादीशुदा है.