Kolhapur Road Accident: पोर्शे कांड के बाद महाराष्ट्र में एक ओर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचला, घटना का वीडियो आया सामने

Share

Kolhapur Road Accident: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक अनियंत्रित कार ने 5 बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इनमें में 2 की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Kolhapur Road Accident News: पुणे के पोर्शे कांड (Pune Porsche Case) के बाद महाराष्ट्र में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखा गया है. इस बार राज्य के कोल्हापुर में एक तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचल दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 2 की मौके पर ही मौत हो गई. शुरूआती जांच से पता चला है कि, तेज रफ्तार कार से ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से कोल्हापुर के साइबर चौक पास यह भयानक सड़क हादसा हुआ है.

हादसा इतना भयानक था कि आसपास के लोग हैरान रह गए. जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार अचानक साइबर चौक में घुसी और आगे चल रहे दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग हवा में उछलते हुए देखा जा सकता है. हादसे में घायल लोगों का सीटी हॉस्पिटल और CPR हॉस्पिटल में चल रहा है.

Related Post

Kolhapur Road Accident: हादसे की जांच जारी

आपको बता दें, कोल्हापुर के साइबर चौक के किनारे कई स्कूल और साइबर कॉलेज हैं. जिसकी वजह से यहां हमेशा भीड़ रहती है. इसी दौरान राजारामपुरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि, दोपहिया वाहनों पर सवार दो-तीन लोग हवा में उछल गए और कार आगे जाकर सड़क के किनारे से टकरा गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.