Allahabad University PG Admissions 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन के तहत आने वाले MA, M.com, Msc, MBA, LLB इत्यादि कोर्सो के दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए. उम्मीदवार ecounselling.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
नई दिल्ली || इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सेशन 2022-23 के लिए PG कोर्सो के दाखिले शुरू कर दिए है. उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2022 यानी आज से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University PG Admissions 2022) की ऑफिसियल वेबसाइट ecounselling.in से दाखिले के लिए आवदेन कर सकते है. यूनिवर्सिटी के इस कदम को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी विरोध छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है. हालांकि अभी तक यूनिवर्सिटी ने UG एडमिशन को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है.
अभी के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तारीख 03 अक्टूबर 2022 तय की है. लेकिन छात्रों को उम्मीद है कि, अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है. अब देखना होगा यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बारे में क्या निर्णय करता है.
Allahabad University Admissions 2022: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट ecounselling.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिखाई दे रहे ‘स्टेप 1- रजिस्टर योरसेल्फ’ पर क्लिक करे और अपना यूजर ID और पासवर्ड जेनरेट करें.
- इसके बाद अपनी यूजर ID की मदद से लॉगिन करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी के आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद माँगे गए अभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें.
- अब आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है. भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर लें.