CBSE CTET 2022 Registration: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर कर सकते है. CTET परीक्षा और आवेदन को लेकर बोर्ड पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.
CBSE ने CTET ऑनलाइन करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर तय की है. जबकि आवेदन कर चुके उम्मीदवार 25 नवंबर तक अपनी एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते है. CTET परीक्षा इसी साल दिसंबर या जनवरी 2023 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी.
CTET 2022 के लिए अनारक्षित (General) व OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को केवल एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. इसके अलावा SC / ST / PH वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनो पेपर के लिए 600 रुपये की फीस देनी होगी.
CTET 2022 Registration: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CTET 2022 रजिस्ट्रेशन के लिंक को ओपन करें.
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और E-मेल से रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें और अपना फॉर्म पूरा करें.
- CBSE द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद, अपनी रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दें.
- अब फॉर्म को सब्मिट करें और अपने फॉर्म का प्रिंट निकलवा लें.