CUET UG Result 2022: आज रात 10 बजे रिजल्ट जारी करेगा NTA, UGC अध्यक्ष का बयान

Share

CUET UG Result 2022: NTA 6 चरणों में हुई CUET UG परीक्षा का रिजल्ट आज जारी करने वाला है. परीक्षा में लगभग 14 लाख छात्रों ने भाग लिया है.

NTA CUET UG 2022

नई दिल्ली || नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2022 का रिजल्ट 15 सितंबर रात 10 बजे के करीब जारी करने वाला है. NTA ने देश के लगभग 91 केंद्रीय विश्वविद्यालयों (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) में अंडरग्रेजुएट कोर्सो के एडमिशन (दाखिले) के लिए CUET UG परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा पुरे देश में 6 अलग-अलग चरणों और जुलाई से हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा में लगभग 14 लाख छात्रों ने भाग लिया है.

अब NTA इसका रिजल्ट जारी करने जा रहा है, जिसकी जानकारी UGC अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि, “CUET-UG परीक्षा का रिजल्ट आज रात करीब 10.00 बजे घोषित कर दिया जाएगा.” भारत के अलावा यह परीक्षा रियाद, दुबई, काठमांडू, सिंगापुर और कुवैत जैसे कई विदेशी शहरों में भी आयोजित की गई थी. NTA ने CUET एग्जाम की अंतिम आंसर-की 8 सितंबर 2022 को जारी कर दी थी.

Related Post

CUET रिजल्ट के आधार पर ही अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपनी कटऑफ लिस्ट तैयार करने वाले है. CUET स्कोर के आधार पर ही दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, BHU और JNU जैसे बड़े-बड़े संस्थानों में एडमिशन होगा.

CUET Result 2022: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले CUET की ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर CUET UG 2022/ CUET UG Result 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नई विंडो ओपन होगी, उसमें अपना NTA CUET रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट करें.
  • अब रिजल्ट क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक करें.

भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड या प्रिंट अवश्य निकाल लें.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.