CUET UG 2023: NTA ने UG 2023 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वहीं NTA ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2023 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2023 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in डाउनलोड कर सकते हैं. UGC प्रमुख एम जगदीश कुमार के अनुसार, NTA ने आज (27 मई) सुबह एडमिट कार्ड जारी किया है. NTA ने 29, 30, 31 मई और 1, 2 जून को निर्धारित CUET UG के एडमिट कार्ड किये हैं.
CUET UG 2023: ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले CUET की ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर मौजूद “स्टूडेंट लॉग-इन” सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी जन्म तिथि दर्ज करें.
- इसके बाद आप सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड के लिंक देख पाएंगे.
- भविष्य के लिए दोनों को डाउनलोड करें और प्रिंट निकलवा लें.
इसके अलावा NTA ने CUET और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2023 के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को भी जारी कर दिया है. NTA के अनुसार, NEET UG 2023 की परीक्षा 3 से 5 जून के बीच किसी भी दिन आयोजित की जाएगी. CUET 2023 का आयोजन 5, 6, 7 और 8 जून को किया जाएगा. जबकि CUET PG 2023 की परीक्षा आयोजन 5 से 17 जून के बीच किया जाएगा.