Haryana Board Paper Leak: 10वीं कक्षा का मैथ्‍स का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल

Share

Haryana Board Paper Leak: हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का मैथ्‍स का पेपर लीक हो गया है. सोनीपत के एक सेंटर से प्राइवेट स्‍कूल के टीचर ने पेपर लीक किया है.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हरियाणा शिक्षा बोर्ड कक्षा (BSEH) की 10वीं कक्षा के गणित विषय ला पेपर 14 मार्च को लीक हो गया है. इससे पहले 28 फरवरी को हिंदी का पेपर लीक हुआ था. जानकारी के अनुसार, सोनीपत के एक प्राइवेट स्‍कूल के टीचर ने पेपर लीक किया है. टीचर ने 3 अलग-अलग कोड के पेपर की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनीपत (Sonipat) जिले के गनौर के आहुलाना गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से गणित का पेपर लीक किया गया है. स्कुल के टीचर ने पेपर के तीनों कोड की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग (Haryana Board) हरकत में आ गया है. जानकारी मिलते ही चेयरमैन फ्लाइंग टीम ने मौके पर कार्रवाई की है.

Related Post

फ्लाइंग टीम द्वारा प्रश्‍न-पत्र का बारकोड मिलाने के बाद इसकी पुष्टि हुई की वायरल पेपर हरियाणा बोर्ड परीक्षा का है. इस मामले में एक प्राइवेट स्कूल टीचर, तीन छात्रों अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस (Haryana Police) ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और सेंटर का एग्‍जाम भी रद्द कर दिया है.

फ्लाइंग टीम द्वारा प्रश्‍न-पत्र का बारकोड मिलाने के बाद इसकी पुष्टि हुई की वायरल पेपर हरियाणा बोर्ड परीक्षा का है. इस मामले में एक प्राइवेट स्कूल टीचर, तीन छात्रों अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस (Haryana Police) ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और सेंटर का एग्‍जाम भी रद्द कर दिया है. इससे पहले, फरवरी में बोर्ड की 10वीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर भी सोशल मीडिया पर लीक हुआ है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
sandeep: