HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष वी.पी यादव ने आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट में गिरावट देखीं गई है. इस बार 10वीं कक्षा का रिजल्ट 65.43 प्रतिशत रहा है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हरियाणा बोर्ड ने आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपने रोल नंबर की मदद से bseh.org.in और indiaresults.com वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. शिक्षा विभाग ने 27 फरवरी से 25 मार्च तक लगभग 2,96,329 छात्रों के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया था. विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा ऑफिसियल HBSE/BSEH मोबाइल ऐप्प और डिजिलॉकर (DigiLocker) की मदद से अपना रिजल्ट निकाल सकते है.
इस बार 10वीं कक्षा के रिजल्ट में गिरावट देखीं गई है और परीक्षा में कुल 65.43% छात्र पास हुए है. ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्ट 67.35 प्रतिशत रहा है और शहरी क्षेत्र का रिजल्ट 61.28 प्रतिशत रहा है. हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. सोनू, हिमेशा और वर्षा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है.
छात्रा वर्षा सिकंदरपुर माजरा (सोनीपत) के संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, छात्र हिमेश न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना (फतेहाबाद) और सोनू एनजेएम हाई स्कूल बुसान (भिवानी) में पढ़ने वाले है.
बोर्ड के अध्यक्ष वी.पी यादव और सचिव कृष्ण कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की है. HBSE/BSEH सचिव के अनुसार, जो परीक्षार्थी अपनी कॉपियों की रीचेकिंग अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं. वो निर्धारित शुल्क के साथ रिजल्ट घोषित होने से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षा 2,86,425 परीक्षार्थी ने दी थी. जिनमें से 1,87,401 पास हुए एवं 37,342 विद्यार्थियों के कम्पार्टमैंट आयी है और 61,682 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण (फेल) हुए. वहीं 1,49,439 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 91,772 पास हुए और 1,36,986 छात्राओं में से 95,629 पास हुईं.
HBSE 10th Result 2023: डाउनलोड करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- होमपेज पर मौजूद 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें.
अगर 10वीं कक्षा के रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों की बात करें तो पहले नंबर पर 89.02 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ रेवाड़ी पहले स्थान पर रहा है. वहीं क्रमश 87.78 प्रतिशत परिणाम के साथ चरखी दादरी दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर 86.40 प्रतिशत परिणाम के साथ महेंद्रगढ़, 85.15 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ फतेहाबाद चौथे स्थान पर है. इसके अतिरिक्त 83.91 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ पांचवे स्थान पर जींद जिला रहा है.
Direct Link for HBSE/BSEH 10th Result 2023 : Click Here
सरकारी स्कूलों की तुलना में निजी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 57.73 प्रतिशत और निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 75.65 प्रतिशत रहा है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 67.35 प्रतिशत है, जबकि शहरी क्षेत्रों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 61.28 प्रतिशत है.