नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || HBSE 12th Result 2023: हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HBSE/BSEH) ने आज यानी 15 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट कर दिया है. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेरमैन वीपी यादव ने 3.30 बजे के करीब प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया है. 2023 में कुल 2,57,116 छात्र और छात्राएं ने परिक्षा दी थी. जिनमें से 2,09,933 पास हुए है और कुल 47,183 छात्र-छात्राएं फेल हुए है. इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. अबकी बार छात्राओं का कुल पास प्रतिशत 87.11 प्रतिशत और लड़कों का प्रतिशत 76.43 प्रतिशत रहा है. बोर्ड परीक्षा की तीनों स्ट्रीम में ओवरऑल टॉपर सिवानी मंडी (भिवानी के नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल) की नैंसी ने किया टॉप किया है. उन्होंने कुल 500 में से 498 अंक प्राप्त किये है. वहीं करनाल की जसमीत ने 497 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरे स्थान प्राप्त किया हैं.
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने आज केवल 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. अभी 10वीं के रिजल्ट के लिए तारीख और समय के अपडेट का इंतजार करना होगा. इस साल 12वीं की फाइनल परीक्षाओं के लिए 2,63,409 छात्रों ने आवेदन किया था. टॉपर्स की सूची में जहांगीरपुर, झज्जर से कनुज; रोहतक से मानसी सैनी और उकलाना मंडी, हिसार से प्रिया ने संयुक्त रूप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बोर्ड द्वारा जारी किये गए रिजल्ट में प्राइवेट छात्रों पास प्रतिशत कुल 52.44% रहा है. जिनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 52.93 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 52.31 प्रतिशत रहा है.
HBSE 12th Result 2023: bseh.org.in पर ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर दिख रहे 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2023 परीक्षा (bseh.org.in/all-results) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट आपकी डिवाइस स्क्रीन पर होगा.
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट अवश्य निकलवा लें.