नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Indian Bank Specialist Officer Recruitment 2023: इंडियन बैंक ने स्केल 1, 2, 3 और 4 के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 203 से पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2023 से IT ऑफिसर, ट्रेजरी ऑफिसर, फॉरेक्स ऑफिसर, इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट ऑफिसर, फाइनेंशियल एनालिस्ट (Credit Officer), मार्केटिंग ऑफिसर, रिस्क ऑफिसर, इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी और HR ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आदेवन कर सकते है. इंडियन बैंक (Indian Bank) ने आवेदन के लिए अंतिम तारीख 28 फरवरी 2023 तय की है.
उम्मीदवार बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को पहले वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और फिर लॉग-इन कर अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकते है. उम्मीदवारों को 850 रुपये के आवदेन शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि, SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आदेवन शुल्क 175 रुपये तय किया गया है.
Indian Bank Recruitment 2023: पदों की संख्या
- फाइनेंशियल एनालिस्ट : 60
- इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट ऑफिसर : 50
- IT ऑफिसर : 23
- ट्रेजरी ऑफिसर : 20
- रिस्क ऑफिसर : 15
- मार्केटिंग ऑफिसर : 13
- फॉरेक्स ऑफिसर : 10
- इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी : 7
- HR ऑफिसर : 5
सभी पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को जानने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.