Indian Navy Agniveer Result 2023: इंडियन नेवी ने अग्निवीर MR, SSR के नतीजे घोषित किए, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Share

Indian Navy Agniveer Result 2023: इंडियन नेवी ने अग्निवीर MR और SSR भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार अपनी पंजीकृत ईमेल आइडी की मदद से ऑफिसियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

Indian Navy Agniveer MR and SSR Result

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || इंडियन नेवी ने अग्निवीर भर्ती के तहत मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (SSR) भर्ती का रिजल्ट कर दिया है. इंडियन नेवी द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल उम्मीदवार, अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर चेक कर सकते हैं. नेवी ने 7 से 9 फरवरी 2023 तक विभन्न परीक्षा केंद्रों पर अग्निवीर MR और SSR भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था.

Related Post

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लगभग 1500 पदों पर भर्ती उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. वहीं जो उम्मीदवार रिजल्ट में पास हुए है, उन्हें अगले स्टेप के तहत फिजिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा.

Indian Navy Agniveer Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवार सबसे पहले नेवी अग्निवीर भर्ती ऑफिशियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर विजिट करें.
  • होम पेज पर दिए लॉग-इन सेक्शन में रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड भरकर सबमिट करें.
  • अब आपका नेवी अग्निवीर MR रिजल्ट और SSR रिजल्ट 2023 आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट अवश्य लें.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.