NEET UG 2024 Results: NTA ने नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभियार्थी अपना राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट neet.ntaonline.in या exams.nta.ac.in/neet पर देख सकते हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || NEET UG 2024 Results: नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी (NTA) ने छात्रों का डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने वाली परीक्षा का रिजल्ट आज (मंगलवार को) जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी NTA की ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
NTA ने अभ्यर्थियों को स्कोरकार्ड पर अपनी फोटो और बार कोड की जांच करने की सलाह दी है. अभ्यर्थी NEET UG कोर्सेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम neet.ntaonline.in पर भी परिणाम देख सकते हैं. NTA ने इस परीक्षा को 5 मई, 2024 को आयोजित की थी. इसके बाद परीक्षा की फाइनल आंसर-की 3 जून, 2024 को जारी हुई थी.
NEET UG 2024 Results: ऐसे करें नीट का स्कोरकार्ड चेक
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर मौजूद NEET 2023 रिजल्ट लिंक Exams.nta.ac.in/NEET पर क्लिक करें.
- यहां अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपने स्कोरकार्ड, अपनी फोटो और बार कोड चेक कर लें और भविष्य के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड करें.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..