PSEB 12th Result 2023: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का परिणाम, 92.47% छात्र पास, ऐसे करें चेक

Share

PSEB 12th Result 2023: पंजाब शिक्षा बोर्ड ने अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है. इस वर्ष कुल 92.47 प्रतिशत छात्र पास परीक्षा में पास हुए है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र PSEB की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज दोपहर 2.30 बजे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र PSEB की ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in और indiaresults.com से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 2,96,709 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2,74,378 छात्र ही पास हो पाए. अन्य सभी राज्यों के रिजल्ट की तरह लड़कों की तुलना पंजाब में भी लड़कियों रिजल्ट बेहतर रहा है. आपको बता दें, लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 95.14% और लड़कों का प्रतिशत 90.25% रहा है.

इस साल पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. पिछले साल (2022) बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 95.99% रहा था, जो अबकी बार (2023) घटकर 92.47% रह गया है. वहीं बोर्ड रिजल्ट में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत गुरदासपुर जिले का रहा है, जो लगभग 96.91 प्रतिशत है. जबकि सबसे पास प्रतिशत बरनाला जिले में है, जो करीबन 80.47 प्रतिशत है.

Related Post

PSEB 12th Result 2023: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले की शिक्षा बोर्ड ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिखाए दे रहे “PSEB Class 12 Board Result 2023” लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि और दिया गया कैप्चा भरें.
  • सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • भविष्य के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड करें या प्रिंटआउट लें.

दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सार्दुलगढ़ (मनसा) की सुजान कौर ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. वहीं 500 में से 498 अंक हासिल कर MSD सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिंडा की श्रेया सिंगला प्रदेश में दूसरे नंबर हासिल किया है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.