Alia Bhatt: कपूर खानदान में गूंजी किलकारी, आलिया भट्ट ने दिया बच्ची को जन्म

Share

Alia Bhatt Become Mother: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट मां बन चुकी है, उन्होंने आज यानी 6 नवंबर को एक प्यारी सी बच्ची का जन्म दिया है. हर कोई रणबीर और आलिया को बेबी गर्ल के जन्म की शुभकामनाएं दे रहा है.

Alia Bhatt Become Mother she Give Birth a Baby Girl-123

मनोरंजन, डेस्क || बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए हैं. 6 नवंबर को अभिनेत्री ने मुंबई के HN रिलायंस हॉस्पिटल में प्यारी-सी बच्ची को जन्म दिया है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक आलिया-रणबीर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) को बच्ची के जन्म की शुभकामनाएं दे रहे हैं. अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, आलिया भट्ट ने यह जानकारी दी है.

अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने लिखा कि, “हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज आ गई है. हमारा बेबी दुनिया में आ चुका है और वो क्यूट और प्यारी लड़की है. हमारे लिए इस खुशी को जाहिर करना बेहद मुश्किल है. हम एक ब्लेस्ड पेरेंट्स बन गए हैं.. प्यार, प्यार आलिया और रणबीर.”

वहीं इस खुशी के अवसर पर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया कि फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “आज मैं सबसे ज्यादा खुश हूं, प्यारी बेबी गर्ल के प्राउड पेरेंट्स. बुआ उसे पहले से ही प्यार करती है.” 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी और दोनों ने 27 जून को प्रेग्नेंसी की ख़बर को शेयर किया था. आज सुबह रणबीर कपूर आलिया भट्ट को लेकर HN रिलायंस हॉस्पिटल पहूंचे थे. इसी हॉस्पिटल में रणबीर पिता ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली थी. जिससे बाद अब कपूर परिवार के लिए इसी हॉस्पिटल से खुशी की खबर आई है. आलिया भट्ट के मां बनने की खबर सामने आने के साथ ही फैंस प्यारी सी बच्ची की एक झलक देखना चाहते हैं. अब देखना होगा फैंस की यह इच्छा कब पुरी होती हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल