Allu Arjun Arrest: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया है. 4 दिसंबर भगदड़ मचने के कारण एक महिला की मौत हो गई.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Pushpa star Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के दौरान भगदड़ मचने के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल 4 दिसंबर को भगदड़ मचने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ चिक्कडपल्ली पीएस में एफआईआर दर्ज की गई है.
मामले को खारिज करने के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. अल्लू अर्जुन की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि, “सिर्फ ये मानना उचित नहीं है कि यह हादसा केवल उनके आने से हुआ है. उनके खिलाफ यह मामला न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है. यह मामला से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने की आशंका है. अतः मेरा अनुरोध कि, मामले को ख़त्म और अंतरिम आदेश जारी किया जाएं.”
Allu Arjun Arrest: झूठे है आरोप- अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने अपने बयान में कहा था कि, इस घटना में महिला की मौत होना बेहद दुखद है. किसी भी एक्टर का फिल्म की रिलीज के दिन में थिएटर में जाना स्वाभाविक है. इससे पहले में वो कई बार थिएटर में जा चुके हैं, लेकिन कभी ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई. एक्टर का कहना है कि, उन्होंने थिएटर प्रबंधन और ACP को बताया था कि थिएटर के पास आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन के अनुसार, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हुई और उन पर लगे आरोप झूठे हैं.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..