Asur Season 2 Release Date: इंतजार हुआ समाप्त, 1 जून को JioCinema पर लौटेगा असुर

Share

Asur Season 2 Release Date: लोगों को मारने एक बार फिर से ‘असुर’ लौटकर आने वाला है. वेब सीरीज ‘असुर’ के मेकर्स ने ‘असुर 2’ का प्रोमो जारी कर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इस एक मिनट के प्रोमो से लगता है ‘असुर 2’ रौंगटे खड़े करने वाला होगा.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए आखिरकार वो पल आ ही गया है. पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘असुर’ के मेकर्स ने दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. मेकर्स द्वारा जारी ‘असुर 2’ का पहला लुक रौंगटे खड़े करने वाला है. अरशद वारसी और बरुण सोबती स्टारर यह वेब सीरीज 1 जून को JioCinema पर दस्तक देने वाली है.

साल 2020 में ‘असुर’ को VOOT पर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और सीरीज की कहानी की खूब तारीफ हुई. इसकी रिलीज के बाद से ही फैंस इसके दूसरे सीजन (Asur 2) की डिमांड कर रहे थे. ‘असुर’ के लेखकों ने दर्शकों के सामने साइंस, धर्म और क्राइम के बीच फंसी एक कहानी को प्रस्तुत किया था. इसे गौरव शुक्ला, नीरेन भट्ट, अभिजीत खुमान और प्रणय पटवर्धन ने लिखा था और ओनी सेन ने डायरेक्ट किया गया था. अब असुर में ‘Asur 2’ नाम से एक नई कड़ी जुड़ने जा रही है.

Related Post

कल यानी बुधवार शाम मेकर्स द्वारा ‘असुर 2’ का प्रोमो रिलीज किया गया. यह प्रोमो एक आवाज के साथ शुरू होता है, जो बताती है कि “दुनिया को एक नई व्यवस्था की जरूरत है.” इसमें सभी किरदारों को तनावग्रस्त और कुछ उत्तरों की तलाश में देखा जा सकता हैं. एक अन्य दृश्य में, अरशद एक व्यक्ति पर बंदूक ताने हुए कहते हैं, “तुझे अपने भगवान को जवाब देना है, मुझे किसी को नहीं.”

आपको बता दें, असुर के पहले पार्ट की कहानी CBI ऑफिसर धनंजय राजपूत (DJ), फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल और एक ऐसे किरदार (खुद को असुर मानता है) के इर्द-गिर्द घूमती है. हर हत्या के पीछे असुर का अपना एक लॉजिक है और वह जिस तरह हत्या करता है, वह रौंगटे खड़े करने वाला है. पहले सीजन की कहानी धनंजय राजपूत के सस्पेंड होने पर खत्म होती है.. लेकिन हत्याएं लगातार होती रहती है.. अब देखना होगा ‘असुर 2’ में कहानी किस तरफ मोड़ लेती है.

पहले सीजन में धनंजय राजपूत के रूप में अरशद वारसी, निखिल नायर के किरदार में बरुण सोबती, नैना नायर (पत्नी निखिल नायर) के रूप में अनुप्रिया गोयनका, नुसरत सईद के रूप में रिधि डोगरा और सूल शेख/शुभ जोशी के रूप में अमेय वाघ नजर आए थे. इनके अलावा अन्विता सुदर्शन, गौरव अरोड़ा, विशेष बंसल किशोर और पवन चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं ने थे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.