Avatar 2 Box Office Collection: 4500 करोड़ पहुंचा अवतार 2 का कलेक्शन, भारत में कमाए 219 करोड़

Share

Avatar 2 Box Office Collection: जेम्स कैमरून की अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने  वर्ल्डवाइड लगभग 4,000 करोड़ (INR) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. जबकि अवतार 2 ने केवल भारत में ही 194 करोड़ बिज़नेस किया है.

Avatar-2-Week1-Box-Office-Collection

डिजिटल, डेस्क || जेम्स कैमरून की मास्टरपीस ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)’ को देखने के लिए का थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ है. 16 दिसंबर को रिलीज अवतार 2 ने वर्ल्डवाइड लगभग 4,000 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. हालांकि क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) वीकेंड पर कलेक्शन (Box Office Collection) ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है. विदेशों के अलावा ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ भारतीय थिएटर्स में भी धूम मचा रही है. ‘दृश्यम 2 (Drishyam 2)’ के बाद भारतीय दर्शक ‘अवतार 2 (Avatar 2)’ को देखने में दिलचस्पी दिखा रही है. जेम्स कैमरून ने इस फिल्म को 2000 करोड़ के बजट में बनाया है.

Avatar 2 Box Office Collection: कलेक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने वर्ल्डवाइड 497.1 मिलियन US डॉलर्स यानी लगभग 4116 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े शुरुआती है, इनमें कुछ बदलाव हो सकता है. जबकि इंडियन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया में फिल्म ने ग्रॉस कलेक्शन 219 करोड़ रूपये और नेट 194 करोड़ बिज़नेस किया है.

आपको बता दें, जेम्स कैमरून अपनी फिल्मों में भविष्य की टेक्नोलॉजी के प्रयोग के लिए जाने जाते है. जिसके कारण उनकी फिल्में बड़े बजट और लम्बे समय में बनकर तैयार होती है. जेम्स कैमरून ने सबसे पहले टाइटैनिक बनाई थी, जिसने 18 हजार करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके 12 साल बाद कैमरून ने अवतार (Avatar) का निर्माण किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 24 हजार करोड़ का बिज़नेस किया था. अब ‘अवतार (Avatar)’ के 13 साल बाद ‘अवतार 2’ (Avatar 2 Box Office Collection) रिलीज हुई है. अब देखना होगा क्या अवतार 2 (Avatar: The Way of Water) 2009 में आई अवतार ने रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग