Baipan Bhari Deva: छोटे बजट में बनी मराठी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाए है. फिल्म की कहानी बैपन भारी देवा 6 बिछड़ी हुई बहनों की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया कि, सभी बहनें कैसे मुश्किलों का सामना करती हैं और अपने अतीत से लड़ती हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || मराठी फिल्म ‘बैपन भारी देवा’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. 5 करोड़ के कम बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार 25 करोड़ की कमाई की है. खास बात यह कि, इस मूवी में कोई भी हीरो नहीं है. ‘बैपन भारी देवा (Baipan Bhari Deva) में रोहिणी हट्टंगडी, सुचित्रा बांदेकर, शिल्पा नवलकर, वंदना गुप्ते, दीपा परब और सुकन्या कुलकर्णी लीड रोल में हैं. 30 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई यह मराठी फिल्म कमाई के मामले में ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘इंडियाना जोन्स’ जैसी फिल्मों को टक्कर दे रही है
अगर मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें, तो फिल्म ने बजट से 5 गुना बिजनेस किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन लगभग 90 लाख रुपये कमाए थे. लगातार भारी-भरकम कमाई करते हुए, फिल्म ने दूसरे हफ्ते कुल 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म से तीसरे सप्ताह में भी बेहतर कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है.
Baipan Bhari Deva: कैसा रहा कलेक्शन
अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो शुक्रवार को ‘बैपन भारी देवा’ ने 90 लाख रुपये, शनिवार को 2.13 करोड़ और रविवार को 2.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं सोमवार को फिल्म ने 91 लाख रुपये, मंगलवार को 1.37 करोड़, बुधवार को 1.72 करोड़, गुरुवार को 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
जबकि दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 5.25 करोड़ रुपये और संडे फिल्म को 6 करोड़ रुपये कलेक्शन किया. इस तरह ‘बैपन भारी देवा’ ने 10 दिनों में 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म की कमाई पर मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग- पार्ट 1 की रिलीज का कम ही असर देखने को मिलेगा.
फिल्म की कहानी 6 बिछड़ी हुई बहनों की कहानी आधारित है. मनागलगुआर प्रतियोगिता के दौरान इस बहनों का मिलन होता है. फिल्म में दर्शाया गया है कि, सभी बहनें कैसे साथ मिलकर मुश्किलों का सामना करती हैं और अपने अतीत की लड़ाई लड़ती हैं. जिस तरह से इस मराठी फिल्म की कहानी को पेश किया गया है, वह बेहद ही शानदार हैं.