Wednesday, September 18

कौन है एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड? इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा ‘वो पंजाब में रहती है’

Share

Elvish Yadav Girlfriend: बिग बॉस OTT सीजन 2 जीतने के बाद से YouTuber एल्विश यादव चर्चा का विषय बने हुए है. फैंस उनकी फैमिली से लेकर गर्लफ्रेंड तक सबकुछ जानना चाहते है. ऐसे में उन्होंने खुद अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खुलासा किया है..

bigg-boss-ott-2-winner-elvish-yadav-girlfriend-live-chat-486
Who is Elvish Yadav’s Girlfriend?

नई दिल्ली, डि़जिटल डेस्क || रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ विनर एल्विश यादव ने इंटरव्यू के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किये है. मनु पंजाबी के साथ लाइव चैट के दौरान एल्विश यादव ने बताया कि, उनकी गर्लफ्रेंड पंजाब से है और अभी वहीं पर ही रहती है. उसे ये बिल्कुल नहीं पसंद है कि, मैं उसके बारे में पब्लिकली बात करु.

मनु पंजाबी ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) से पूछा कि, “बिग बॉस के घर में कई लड़कियां थीं, लेकिन वो सबसे दूर भागते रहते थे. इसके उलट इस बारे में बाहर अलग चर्चा हो रही है. कुछ इंटरव्यू भी सामने आए हैं, आखिर वो लड़की कौन है, जिसकी वजह से वो लड़कियों से दूर रखते थे?

इसके जवाब में एल्विश ने बताया कि, “पहली बात जिसके भी इंटरव्यू देखे हैं, उसके साथ कोई भी सीन नहीं है. जो मेरी बंदी है, वो बहुत अलग है. सोशल मीडिया पर नहीं है, पंजाब से है और फिलहाल वहीं पर रहती है. वो चाहती है कि सारी चीजें प्राइवेट रखी जाएं. उसे ये बिल्कुल भी पसंद नहीं कि, मैं उसका नाम कहीं लूं, या फिर उसके फॉलोअर्स बढ़ाऊं.”

मनु पंजाबी आगे पूछते हैं, क्या वो वैसी ही है, जैसी उन्हें चाहिए थी? इस पर एल्विश यादव (Elvish Yadav Girlfriend Name) ने पर हामी भरते हुए कहा कि, हां वो बिल्कुल वैसी ही है.

Elvish Yadav Girlfriend: कीर्ति मेहरा से जुड़ा था नाम

आपको बता दें, जब एल्विश यादव बिग बॉस थे, तब उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चा हुई थी. इस दौरान कीर्ति मेहरा (Kirti Mehra) का नाम सामने आया, जो कभी एल्विश के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन अभी दोनों के रास्ते बहुत अलग है. हाल-फिलहाल में कीर्ति मेहरा ने कई इंटरव्यू भी दिए थे, ऐसे में लोग कंफ्यूज थे. लेकिन अब एल्विश यादव ने सबकुछ साफ कर दिया है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय