Bollywood Controversies: 2022 की वो बॉलीवुड कंट्रोवर्सी, जिनकी वजह से जमकर हुआ हंगामा

Share

साल 2022 में बॉलीवुड (Bollywood Controversies) में बड़ी-बड़ी कंट्रोवर्सी देखने को मिली है. रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट से लेकर कश्मीर फाइल्स फिल्म कंट्रोवर्सी ने पुरे साल हंगामा मचा रखा था. आइये जानते है इस साल की कंट्रोवर्सी के बारे में…

Biggest-Bollywood-Controversies-of-2022

डिजिटल, डेस्क || कुछ ही दिनों में 2022 का अंत होने वाला है. इस साल में कुछ अच्छी कुछ बुरी याद रही है. लेकिन 2022 में कुछ ऐसे विवाद देखने को मिले, जिन्हें कंट्रोवर्सी ऑफ द ईयर (Controversy of The Year) माना जा सकता है. तो आइये जानते है, बॉलीवुड से जुड़ी कुछ ऐसी कंट्रोवर्सी (Bollywood Controversies) के बारे में जिनके कारण साल भर जमकर हंगामा हुआ है..

फाल्गुनी पाठक-नेहा कक्कड़ कंट्रोवर्सी (Falguni Pathak-Neha Kakkar Controversy)

90s सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) द्वारा ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स बनाने पर बुरा-भला कहा था. इस (Maine Payal Hai Chankai) रीमिक्स के रिलीज होने के बाद लोगों ने नेहा कक्कड़ को निशाने पर ले लिया था. बिना पूछे गाना रीमिक्स करने पर कई सिंगर्स ने भी नेहा कक्कड़ के खिलाफ बयान दिये थे. कुछ यूजर्स की बातों से सहमति जताते हुए, फाल्गुनी पाठक ने लोगों के स्क्रीन शॉर्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे.

लाल सिंह चड्ढा बायकॉट (Lal Singh Chadha Boycott)

आमिर खान की हॉलीवुड रीमेक लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha) बॉलीवुड बायकॉट (Bollywood Boycott) का शिकार हुई. पिछले साल इनटोलरेंस पर दिए आमिर खान के बयान के आधार पर लोगों ने फिल्म को  बायकॉट करने की मांग की. इसका नतीजा ये रहा कि, 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने कुल 129 करोड़ का बिजनेस किया था.

रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट (Ranveer Singh Nude Photoshoot)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड यानी फुल बॉडी रिवील फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. यह कंट्रोवर्सी इतनी बड़ी हो गई थी कि, एक NGO ने रणवीर के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाया था.

रणबीर कपूर बीफ कंट्रोवर्सी (Ranbir Kapoor Beef Controversy)

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra: Part One – Shiva) फिल्म के प्रमोशन के लिए महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन गए थे. लेकिन वहां जनता ने रणबीर कपूर का जमकर विरोध किया था. लोगों ने रणबीर पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप था. दरअसल, रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बीफ खाने की बात कहीं थी. जिस कारण लोगों ने उनका विरोध किया और उन्हें मंदिर जाने से रोक दिया गया.

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)

इस साल की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी रही, कश्मीरी पंडितो के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files). इस फिल्म को कई कट्टरपंथियों और लोगों ने प्रोपगेंडा बताया था. फिल्म के कारण बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बट गया था. कुछ समय पहले ही इजरायल फिल्म फेस्टिवल (Israel Film Festival) के एक ज्यूरी मेंबर ने द कश्मीर फाइल्स को वल्गर और प्रोपगेंडा फिल्म कह दिया था.

अजय देवगन-किच्चा सुदीप (Ajay Devgan-Kiccha Sudeep Controversy)

2022 की शुरुआत इस कंट्रोवर्सी के साथ हुई थी. कोरोना के बाद बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडिया की फिल्मों ने जमकर बिज़नेस किया था. जिसके बाद पैन इंडिया फिल्मों और भाषा को लेकर बहस छिड़ गई थी. इसी विवाद में अजय देवगन (Ajay Devgan) और किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के बीच हिंदी को लेकर ट्विटर वॉर शुरु हो गया था. किच्चा का कहना था कि, “हिंदी कब से राष्‍ट्रीय भाषा हो गई.” जिसके बाद अजय ने पूछा था कि, “अगर ऐसा नहीं है तो आप अपनी फिल्मों को हिंदी में डब क्यों करवाते हैं?”

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल