Aishwarya Rai Birthday Celebration: बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन बुधवार को अपने जीवन का खास दिन सेलिब्रेट कर रही थी. इस दिन को ओर भी ज्यादा खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने इस दिन को अपनी बेटी आराध्या बच्चन और मां वृंदा राय के साथ सेलिब्रेट किया.
नई दिल्ली, डिजिटल, डेस्क || बुधवार यानी 1 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट (Aishwarya Rai Birthday Celebration Video) किया हैं. अदाकारा ने बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) और मां वृंदा राय के साथ बेहद ही खास तरीके से मनाया था. इस सेलिब्रेशन इवेंट में ऐश्वर्या राय एक्ट्रेस व्हाइट कलर के हैवी कुर्ता सेट में नजर आई. जबकि बेटी आराध्या बच्चन ने सफेद टॉप और डेनिम पहनी हुई थी.
इवेंट के दौरान आराध्या और ऐश्वर्या एक-दूसरे का हाथ थामे पहुंची थी. केक काटने के बाद ऐश्वर्या राय ने कहा कि, “धन्यवाद! आप सभी बहुत ज्यादा प्यारे हैं. आप सभी ने मेरे लिए गाया है, भगवान आप सभी का भला करे.” इसके बाद एक्ट्रेस ने केक की ओर इशारा करते कहा कि, “यह अब आपके लिए है.” सेलिब्रेशन में उनके अलावा परिवार से कुछ लोग अन्य लोग भी मौजूद थे. ऐश्वर्या राय बच्चन को जन्मी ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड में बेस्ट एक्ट्रेस बनने तक इंडस्ट्री में काफी लंबा दौर देखा है.
अगर ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनका अगला प्रोजेक्ट गुलाब जामुन (Gulab Jamun) है. इस फिल्म का निर्देशन गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप कर रहे हैं. वहीं, आखिरी बार ऐश्वर्या राय मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 और PS-2 में नजर आई थीं. दक्षिण भारत के चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा विक्रम, कार्थी और त्रिशा कृष्णन लीड रोल में थे.