डिजिटल, डेस्क || मशहूर अमेरिकी डीजे और अभिनेता स्टीफन ट्विच बॉस (Stephen tWitch Boss) की मृत्यु हो गई है. 40 वर्षीय स्टीफन ट्विच बॉस की मौत की पुष्टि उनकी पत्नी द्वारा की गई है. लॉस एंजिल्स कुछ स्थानीय मीडिया चैनल्स ने ट्विच बॉस (Stephen tWitch Boss) की मृत्यु को स्पष्ट आत्महत्या बताया है. जबकि पोस्टमार्टम में लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक ने भी इसे आत्महत्या करार दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार (13-दिसंबर-2022) को एक होटल में ट्विच को मृत पाया गया. उनके सिर पर बंदूक की गोली लगी थी. यह होटल उनके घर (निवास स्थान) से एक मील से भी कम दूरी पर था. दरसअल, स्टीफन ‘ट्विच’ बॉस सोमवार (12 दिसंबर) को रात में ठहरने के लिए होटल में रुके थे.
होटल कर्मचारियों ने अमेरिकी एंटरटेनमेंट वेबसाइट TMZ को बताया कि, “ट्विच ना ही किसी संकट में थे और ना ही किसी चीज के लिए परेशान थे.” इसके अलावा कर्मचारियों ने किसी भी समय गोलियों की आवाज नहीं सुनी. बाथरूम में स्टीफन ‘ट्विच’ बॉस की स्थिति को देखते हुए, होटल स्टाफ ने पैरामेडिक्स को बुलाया. जिसके बाद पैरामेडिक्स ने लगभग 11:15 बजे (EST) उन्हें मृत घोषित कर दिया. डांस रियलिटी शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ में नजर आने के आलावा स्टीफन ‘ट्विच’ बॉस ने ‘स्टेप अप’ और ‘मैजिक माइक XXL’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था.
नोट : अगर आप या आपके किसी जानने वाले व्यक्ति के मन में सुसाइड या इससे संबंधित कोई विचार आता है, तो तुरंत 9152987821 पर कॉल करें याicallhelpline.orgपर विजिट करें..