Goodbye Poster Release: सामने आया अमिताभ-रश्मिका की फिल्म का पोस्टर, 7 अक्टूबर को होगी रिलीज

Share

Goodbye Poster: मेकर्स ने अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ के पोस्टर और रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म में नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में नजर आएगे.

मुंबई || अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की अपकमिंग फिल्म ‘गुडबाय’ का पोस्टर रिलीज (Goodbye Poster Release) कर दिया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आने वाले है. इसके अलावा नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में नजर आने वाले है. फिल्म के पोस्टर में साफ देखा जा सकता है, अमिताभ बच्चन व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्लू जैकेट पहने पतंग उड़ा रहे है और उनके पीछे रश्मिका मंदाना साधारण कपड़े पहने चकरी लेकर खड़ीं हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फ़िल्म, एक रोलर कोस्टर राइड की तरह होने वाली है. फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और प्यार करना सिखाएगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा पवेल गुलाटी, एली अवराम, साहिल मेहता और अभिषेक खान अहम भूमिका निभाते नजर आएगें.

Related Post

इस फिल्म से रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम किया है. दोनों बच्चन साहब के साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड थी.

रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “वो अपनी शूटिंग से एक दिन पहले अमिताभ बच्चन से मिली थी. यह मुलाकात उनकी काफी क्यूट थी. इसके अलावा मैंने अमिताभ सर को अपना परिचय रील लाइफ नाम से दिया था.”

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.