Jawan Movie Prevue: आज शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो गया है. जिसमें किंग खान भौकाल मचाते नजर आ रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को 7 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू (Jawan Movie Prevue) रिलीज कर दिया गया है. पठान के बाद SRK 7 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर भौकाल मचाने आ रहे है. फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होने के बाद शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है.
जवान का प्रीव्यू (Jawan Preview) में स्टार्ट टू एंड हर सीन धमाकेदार है. प्रीव्यू की शुरुआत में ही किंग खान डायलॉग बोलते हैं- “मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं. मां को किया वादा हूं या अधूरा एक इरादा हूं. मैं अच्छा हूं या बुरा हूं. पुण्य हूं या पाप हूं. ये खुद से पूछना. क्योंकि मैं भी आप हूं. रेडी……”
एक्शन और थ्रिल से भरे इस प्रीव्यू में सभी अभिनेताओं की झलक दिखाई दे रही है. आपको दीपिका पादुकोण की एंट्री सरप्राइजिंग लगेगी, क्योंकि मेकर्स ने उनकी कास्टिंग को सीक्रेट रखा था. फिल्म प्रीव्यू में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) किंग खान से पंगा लेती नजर आ रही हैं. सबसे सरप्राइजिंग दीपिका पादुकोण की एंट्री है. उनकी कास्टिंग को मेकर्स ने अभी तक सीक्रेट रखा, किसी को भनक भी नहीं लगने दी. कहा जा रहा है फिल्म में दीपिका का छोटा लेकिन अहम रोल है. वहीं नयनतारा लेडी स्वैग में दिखाई दे रही है. प्रीव्यू देखने के बाद लोगों का कहना है, जब फिल्म की पहली झलक इतनी दमदार है तो फिल्म धमाकेदार होगी.
Jawan Movie Prevue: यहां देखें जवान का प्रीव्यू…
पावर पैक्ड एक्शन फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपथी, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और प्रियमणि अहम भूमिकाओं में नजर आएगें. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को और मूवी 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. वहीं सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, फिल्म में शाहरुख खान पिता और बेटे के डबल रोल में नजर आने वाले है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. जबकि इस फिल्म का निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर ‘एटली (Atlee)’ ने किया है.