Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: एडवांस बुकिंग में कमाल नहीं कर पाए सलमान खान, ‘अब कंटेंट का सहारा’

Share

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: आज रिलीज हुई सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ एडवांस बुकिंग के मामले में कुछ कमाल नहीं कर पाई है. ऐसे में अब फिल्म की सक्सेस का सारा दारोमदार कंटेंट और कहानी पर टिक गया है. अब देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप साबित होती है.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || सलमान खान (Salman Khan) की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)’ आज थियेटर्स में रिलीज हो गई है. बॉलीवुड के भाईजान इस फिल्म से करीबन 4 साल बाद थियेटर्स में वापसी कर रहे हैं. भाईजान के फैंस उम्मीद लगा रहे है कि सलमान की यह फिल्म शाहरुख खान की पठान (Pathan) की तरह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी. लेकिन फिल्म एक्सपर्ट्स तो इसके बारे में कुछ ओर ही सोच रहे है..

एक्सपर्ट्स का कहना है, “पठान जैसी सक्सेस की उम्मीद इस फिल्म (किसी का भाई किसी की जान) से नहीं कर सकते है. हां अगर इसकी जगह टाइगर 3 (Tiger 3) होती, तो बात कुछ अलग थी. क्योंकि पठान को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज, जिसके कारण पठान की एडवांस बुकिंग भी जमकर हुई थी. वहीं दर्शकों के बीच ‘किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ)’ को लेकर वह क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की एडवांस बुकिंग में गिरावट देखी गई है. इन सबके अलावा ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) थे. जबकि ‘किसी का भाई किसी की जान’ डायरेक्टर फरहाद सामजी (Farhad Samji) हैं, जिनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है.”

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: अब दारोमदार कंटेंट पर

फिल्म (KKBKKJ) एडवांस बुकिंग में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन अब सारा दारोमदार फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले कंटेंट पर होगा. दर्शकों के रिएक्शन पर ही फिल्म का भविष्य टिका हुआ है. अगर फिल्म का कंटेंट लोगों को पसंद आता है, तो फिल्म हिट साबित होगी. वरना फिल्म फ्लॉप होगी. शुक्रवार को रमजान होने के कारण फिल्म का बिजनेस स्लो हो सकता है. लेकिन शनिवार यानी ईद के दिन फिल्म का भविष्य तय होगा, आखिर फिल्म किस दिशा में जाएगी. पहले दिन यानी शनिवार को फिल्म का बिजनेस 15 से 18 करोड़ के बीच हो सकता है.

किसी का भाई किसी की जान 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म वीरम (Veeram) का हिंदी रीमेक है. वीरम में अजित कुमार (Ajith Kumar) और तमन्ना भाटिया प्रमुख भूमिकाओं में थे. वहीं इस फिल्म को डायरेक्ट और लिखा शिव (Siva) ने था.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल