Sidhu Moose Wala: मूसेवाला मर्डर केस में सिंगर अफसाना खान से NIA की पूछताछ

Share

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की करीबी और सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) से NIA ने करीब 5 घंटे पूछताछ की है. कुछ समय पहले हुई NIA गैंगस्टर रेड के दौरान अफसाना खान का नाम NIA के सामने आया था.

चंडीगढ़, डेस्क || पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया हैं. अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मुसेवाला की करीबी अफसाना खान से गैंगस्टर-टेररिस्ट सिंडिकेट केस में मंगलवार को पुछताछ की है. अफसाना खान मूसेवाला को अपना भाई मानती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूछताछ के दौरान NIA ने अफसाना से मूसेवाला केस में शामिल गैंगस्टर के विषय में जानकारी हासिल की है.

NIA को शक है कि, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) की भी कोई भूमिका हो सकती है. गैंगस्टर पर की गई NIA की दूसरे राउंड की रेड में अफसाना खान का नाम एजेंसी के सामने आया था. जिसके बाद से NIA को अफसाना खान के बंबीहा गैंग के साथ कनेक्शन होने का शक है. बंबीहा गैंग उसी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का राइवल है, जिसमें मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. बिश्नोई गैंग ने बंबीहा गैंग के करीब होने के कारण सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी.

Sidhu Moose Wala: पुलिस ने दिया अफसाना को नोटिस

मानसा पुलिस ने पूछताछ में शामिल होने के लिए अफसाना खान को नोटिस भेजा था. लेकिन अफसाना (Afsana Khan) ने उस समय बाहर होने का हवाला दिया था. दरअसल सिद्धू मूसेवाला के लगातार लीक हो रहे गानों के कारण मूसेवाला परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थीं. इस शिकायत में परिवार ने कुछ सिंगर्स और म्यूजिक कंपनियों पर शक जताया था.

करियर के पीक पर 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार,  हमलावरों ने पर करीब 30 राउंड फायरिंग की थी. इस दौरान उन्होंने AK-47, AK-97 और दूसरे कई एडवांस हथियारों का इस्तेमाल किया था. हत्या के 6 महीने बीत जाने के बाद भी परिवार और फैंस न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय