Wednesday, September 18

Nimrat Khaira: महारानी जिंद कौर के किरदार में नजर आएंगी निम्रत खैरा, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Share

Nimrat Khaira New Movie ‘Maharani Jind Kaur’: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस निम्रत खैरा ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. इस फिल्म से निम्रत बड़े पर्दे पर महारानी जिंद कौर का किरदार निभाने वाली है.

Nimrat-Khaira-will-be-seen-in--role-of-Maharani-Jind-Kaur-508

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || अपने एल्बम ‘मानमती (Maanmatti)’ की घोषणा के बाद से ही पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस निम्रत खैरा (Nimrat Khaira) सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच निम्रत खैरा ने फैंस को एक और सरप्राइज देते हुए, अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. इस फिल्म मे निम्रत खैरा बड़े पर्दे पर ‘महारानी जिंद कौर’ के किरदार में नजर आएंगी.

‘महारानी जिंद कौर’ नामक इस फिल्म में निम्रत खैरा लीड़ किरदार यानी महारानी जिंद कौर के किरदार में नजर आएंगी. हालांकि फैंस को निम्मो (निम्रत खैरा) को इस किरदार में देखने के लिया लंबा इंतजार करना होगा. क्योंकि निम्रत खैरा ने फिल्म की आधिकारिक घोषणा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट 2025 बताई है.

आपको बता दें, फिल्म की कहानी और निर्देशन (direction) अमरजीत सिंह सरन (Amarjit Singh Saron) ने किया है. वहीं फिल्म को हरविंदर सिद्धू (Harwinder Singh Sidhu) प्रोड्यूस करने जा रहे हैं.

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में निम्रत ने लिखा कि, “महारानी जिन्द कौर के इस किरदार को पर्दे पर निभाना उनका सपना था. ये किरदार उनके दिल के बेहद करीब है.” “MAHARANI JIND KAUR ~ My dream role, this project is very very close to my heart, something i couldn’t be more happy and prouder to be part of ❤️”

Nimrat Khaira New Movie ‘Maharani Jind Kaur’: कौन थीं महारानी जिन्द कौर?

महाराजा रणजीत सिंह की सबसे छोटी रानी और महाराजा दलीप सिंह की माता महारानी जिन्द कौर सिख साम्राज्य की आखिरी रानी थीं. जानकारी के अनुसार, महारानी का जन्म 1817 में हुआ था और उन्होंने 1843 से 1847 तक गद्दी संभाली थी. अंग्रेज उनसे इतना डरते थे कि, वो महारानी को पंजाब का मेस्सालिना (Messalina) कहा करते थे.

निम्रत खैरा की गिनती पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप फीमेल सिंगर में होती हैं. उनके फैंस उन्हें प्यार से निम्मो के नाम से पुकारते है. निम्रत ने अपने करियर में कई हिट गाने और एल्बम दिए हैं. हाल ही में निम्रत खैरा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ ‘जोड़ी’ फिल्म में नजर आई थीं. वहीं निम्रत खैरा का आने वाला एल्बम ‘मानमती (Maanmatti)’ 09-अक्टूबर-2023 को रिलीज होने वाला है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय