Nitesh Pandey Death: टीवी के दिग्गज एक्टर नितेश पांडे दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बना है. सोशल मीडिया पर फैंस नम आंखों से नितेश पांडे को अंतिम विदाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || टीवी इंडस्ट्री से शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है. टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे है. 51 वर्षीय नितेश पांडे की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट आना रहा है. दरअसल, आज यानी बुधवार सुबह ही टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय मौत की खबर सामने आई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के पास इगतपुरी में नितेश पांडे ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली है.
पिछले 25 सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा रहे, नितेश पांडे की मौत फैंस के लिए बड़ा झटका दिया है. फैंस और सेलेब्स नम आंखों से सोशल मीडिया पर नितेश पांडे को अंतिम विदाई दे रहे हैं.
अनुपमा (Anupama) शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे (वनराज का किरदार) ने नितेश पांडे की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है. सुधांशु पांडे ने बताया कि, “दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था और अभी तक उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है. हम दोनों अक्सर फिल्मों और ओटीटी पर खूब बातें किया करते थे.” दोनों की आखिरी मुलाकात कुछ समय पहले ही सेट पर हुई थी.
आपको बता दें, 1990 में थियेटर से नितेश पांडे ने अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था. जबकि Dream Castle Productions नामक उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस था. नितेश पांडे ओम शांति ओम, दबंग 2, मेरे यार की शादी है, मदारी, बाजी, रंगून, बधाई दो और हंटर जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके है. इसके अलावा उन्होंने अस्तित्व…..एक प्रेम कहानी, हीरो- गायब मोड ऑन, हम लड़कियां, साया और इंडियावाली मां जैसे टीवी शोज में काम किया था.
वहीं अगर नितेश पांडे (Nitesh Pandey Death) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, 1998 में नितेश नितेश की शादी अश्विनी कालसेकर से हुई. लेकिन शादी लंबी नहीं चल सकी और 2002 में तलाक हो था. इसके बाद उन्होंने (नितेश पांडे) ने एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की थी.