Oscars 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारतीय फिल्म्स ने धूम मचा रखी है. भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के बाद RRR फिल्म के नाटू नाटू (Naatu Naatu) गाने ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || 95वें अकेडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स (Oscars 2023) में फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) के लिए म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. वहीं सिंगर काल भैरव और राहुल सिपलीगंज ने नाटू नाटू को लाइव परफॉरम कर ऑस्कर मंच पर तहलका मचा दिया था.
‘नाटू नाटू’ ने रिहाना और लेडी गागा जैसी बड़ी हस्तियों को पछाड़ते हुए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है. गाने के संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने इस अवॉर्ड को स्वीकार किया. वहीं गायक राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव के अलावा फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली और प्रमुख अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण ऑस्कर अवॉर्ड के कार्यक्रम में मौजूद थे.
इसके अलावा ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म “द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers)” ने ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.
नाटू नाटू (Naatu Naatu) को ऑस्कर मिलने के बाद RRR स्टार जूनियर एनटीआर ने कहा कि, “मैं खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकता. यह पूरे भारत की जीत है. यह तो बस शुरुआत है. इस जीत से पता चलता है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकता है. कीरावानी और चंद्रबॉस को बधाई. राजमौली सर् और दर्शकों के प्यार के बिना यह नामुमकिन था. मैं फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी बधाई देना चाहूंगा, जो एक ओर ऑस्कर हिंदुस्तान लेकर गए हैं.”
जबकि आपको बता दें, बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर्स 2023 का अवॉर्ड “एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)” को मिला. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हॉलीवुड एक्ट्रेस “मिशेल योह (Michelle Yeoh)” को और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर “ब्रेंडन फ्रेजर (Brendan Fraser)” को मिला है. इसके अलावा फिल्म ‘एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स’ की डायरेक्टर जोड़ी Daniel Kwan और Daniel Scheinert ने बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर्स 2023 का अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं ‘एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स’ को ही बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म (एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स) को कुल 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से इसने 7 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते है.