Ponniyin Selvan: पीरियड ड्रामा फिल्म पोन्नियिन सेलवन 4 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम स्ट्रीम होने वाली है. हालांकि यह फिल्म प्राइम वीडियो पर अर्ली एक्सेस स्कीम के तहत उपलब्ध है.
डेस्क || बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद मणिरत्नम (Mani Ratnam) निर्देशित पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) 4 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने वाली है. हालांकि यह पीरियड ड्रामा फिल्म अर्ली एक्सेस स्कीम के तहत उपलब्ध है. जिसके कारण मौजूदा और अन्य ग्राहक इसे 199 रुपये में किराए पर लेकर देख सकते है. अंततः 4 नवंबर को रिलीज होने के बाद अमेज़ॅन प्राइम ग्राहक (मौजूदा या नए) बिना किसी अतिरिक्त लागत के देख पाएगें.
दो भाग वाली पोन्नियिन सेलवन फ्रैंचाइज़ी के पहले पार्ट PS-1 (पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1) को 30 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन (थिएटर्स) में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, वंथियाथेवन, तृषा कृष्णन, आर. सरथकुमार, प्रभु गणेशन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. पोन्नियिन सेलवन ने अभी तक वर्ल्डवाइड (दुनिया भर में) लगभग 490 करोड़ रूपये का सकल (gross) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इसके तमिलनाडु में ही इस रियड ड्रामा फिल्म ने लगभग 223.5 करोड़ बिजनेस किया है.
मणिरत्नम निर्देशित इस (Ponniyin Selvan) फिल्म को तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया गया था. चोल साम्राज्य के शासनकाल पर सेट फिल्म में सर् AR रहमान ने म्यूजिक दिया है. वहीं दूसरी तरफ अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा भी 4 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है.