Gurdas Maan: पंजाबी गायक गुरदास मान को 26 अगस्त को लाहौर में वारिस शाह अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.गुरदास मान को हमेशा से साफ सुथरी गायकी और संदेश देने की कोशिश देने के लिए जाना जाता है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || लोकप्रिय पंजाबी गायक गुरदास मान (Gurdas Maan) को पाकिस्तानी पुरस्कार वारिस शाह अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मान साहब 1981 में आए ‘दिल दा मामला है (Dil Da Mamla Hai)’ गाने से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाबी कहानीकार वरयाम संधू और पंजाबी कवि रविंदर रवि को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन सबके अलावा पंजाब के प्रमुख पंजाबी लेखकों, गायकों और मातृभाषा के सेवकों को इस अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. यह कार्यक्रम 26 अगस्त को लाहौर में आयोजित होगा. वारिस शाह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार समिति के अध्यक्ष इलियास घुम्मन (ILYAS GHUMMAN) ने चयन समिति को धन्यवाद वक्त किया है.
Gurdas Maan: गायकी के साथ-साथ शानदार एक्टिंग करियर
अपनी गायकी के अलावा एक्टिंग के क्षेत्र में भी गुरदास मान ने अद्भुत काम किया है. उन्होंने शहीद उधम सिंह, ननकाना, शहीद-ए-मोहब्बत, वारिस शाह: इश्क दा वारिस, कुर्बानी जट्ट दी, छोरा हरियाणे का और मंटो जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है.
गुरदास मान हमेशा से अपनी साफ सुथरी गायकी और सार्थक संदेश देने की कोशिश देने के लिए जाने जाते है. पिछले लगभग 4 दशकों से गुरदास मान पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में अनगिनत हिट गाने दिए हैं. कुछ समय पहले ही उनका नया गाना ‘चिंता ना कर यार’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था.