YO YO Honey Singh: रैपर हनी सिंह को मिली धमकी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मांगी 50 लाख की रंगदारी

Share

YO YO Honey Singh: फेमस रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से धमकी मिली है. हनी सिंह ने खुद दिल्ली पुलिस को इस बात की श‍िकायत दी है. वॉइस नोट के जरिए सिंगर और रैपर को यह धमकी मिली है.

yo yo honey singh

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है. दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में पहुंचकर हनी सिंह (YO YO Honey Singh) ने स्पेशल सेल को इस मामले की शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद स्पेशल सेल ने मामले में आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

हनी सिंह के अनुसार, उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा के फोन नंबर पर 19 जून को एक धमकी भरी कॉल आई थी. फोन पर व्यक्ति ने अपना नाम गोल्डी बराड़ बताया और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थीं. इसके बाद मैनेजर को उसी नंबर से फिरौती के लिए रैंडम कॉल और वॉयस मैसेज मिले. हालांकि हनी सिंह ने मीडिया के सामने वॉइस नोट में मिली असल धमकी का जिक्र नहीं किया.

हनी सिंह ने बताया कि, “मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. मैंने CP सर से सिक्योरिटी देने की रिक्वेस्ट की है. मैं बहुत डरा हुआ हूं, धमकी क्या थी यह सब मैं अभी जाहिर नहीं कर सकता. मैं सब कनसल्ट कर के आपको इन्फॉर्म कर दूंगा. फ़िलहाल मैंने पुलिस को सभी सबूत दे दिए हैं.”

YO YO Honey Singh: रैपर को मौत का डर

इस घटना के बाद से रैपर हनी सिंह काफी खौफ में हैं. उन्होंने बताया कि, “ऐसा सब मेरे साथ पहली बार हुआ है, जब मुझे ऐसा कोई थ्रेट मिला हो. जिंदगी में लोगों ने हमेशा प्यार किया है. मैं और मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है. मौत से किसको डर नहीं लगता है. पूरी जिंदगी में सिर्फ मौत से ही डरा हूं. मैंने पुलिस से यही डिमांड की है कि, मुझे प्रोटेक्शन मिले.”

कनाडा से चल रही गोल्डी बराड़ गैंग

गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) का असली नाम सतविंदरजीत सिंह है. हनी सिंह की शिकायत के अनुसार, बराड़ की लास्ट लोकेशन कनाडा मिली है. आपको बता दें, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ फिलहाल फरार चल रहा है. गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का खास है और वह कनाडा से ही पूरे गैंग को चलाता है. हनी सिंह से पहले गोल्डी बराड़ ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

गोल्डी बराड़ भारत और कनाडा से वांटेड है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (Interpol Red Corner notice) जारी करवाया रखा है. जबकि कनाडा में वह 15 वांटेड की लिस्ट में शामिल है. गोल्डी बराड़ के सर पर डेढ़ करोड़ का इनाम रखा हुआ है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय