SDM Jyoti Maurya Case: भोजपुरी गानों में छाया ज्योति-आलोक मौर्य विवाद, क्या आपने सुना?

Share

SDM Jyoti Maurya Case: आलोक मौर्य और उनकी पत्नी SDM ज्योति मौर्य विवाद भोजपुरी इंडस्ट्री में छाया हुआ है. इस मामले में अभी तक 10 से ज्यादा भोजपुरी गाने बन चुके हैं. कुछ गानों में आलोक मौर्य को सपोर्ट और कुछ में दोनों के बिगड़ते रिश्तों का जिक्र किया गया है.

SDM-Jyoti-Maurya-Case-in-Bhojpuri-songs-451

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Industry) में हर ट्रेंडिंग मुद्दे पर फौरन गाने बना दिए जाते हैं. अभी ज्योति-आलोक मौर्य विवाद (SDM Jyoti Maurya Case) मुद्दे पर 10 से ज्यादा गाने बनाए जा चुके हैं. गानों के जरिए इस कहानी को अलग-अलग तरीकों से पेश किया गया है. कुछ भोजपुरी गानों में आलोक मौर्य (Alok Maurya) को सपोर्ट और कुछ गानों में बिगड़ते रिश्तों का जिक्र किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि, इन गानों को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.

  • इस लिस्ट में ट्रेंडिंग पर “SDM बनते ही भूल गईलु” गाना है. इस भोजपुरी गाने को अभी तक 6 लाख से ज्यादा YouTube व्यूज मिल चुके हैं. इसे रितीक पांडे ने गाया और इसके लिरिक्स गुरुदेव जी ने लिखे हैं. वहीं गाने का संगीत अमन रॉक ने तैयार किया है.
  • इस लिस्ट में टॉप पर “एसडीएम ज्योति मौर्या आलोक मौर्या चालीसा” है. इस चालीसा को चंदा शर्मा ने अपनी आवाज दी है. 5 जुलाई को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 1.2 मिलयन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इसका संगीत Kumar Jm ने बनाया है.
  • वहीं शिवानी सिंह द्वारा गाया “राजा एसडीएम बना दा धोखा ना देहम” गाना भी ट्रेंडिंग में बना हुआ है.
  • ओम प्रकाश की आवाज में गाया गाना “बेवफा एसडीएम ज्योति उर्फ आलोक मौर्या को इंसाफ” भी चर्चा में बना हुआ है.

ये तो कुछ ही गाने है. अगर आप यूट्यूब पर एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्या पर गाने सर्च करेंगे, तो आपको हर घंटे नया भोजपुरी गाना मिलेगा.

SDM Jyoti Maurya Case: जाने पूरा मामला

दरअसल, ज्योति मौर्य बरेली (उत्तर प्रदेश) की एसडीएम हैं. जबकि उनके पति आलोक मौर्य पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी (सफाई) कर्मचारी हैं. एक तरफ जहां आलोक मौर्य डी-ग्रुप सफाई कर्मचारी है, वहीं उनकी पत्नी (Jyoti Maurya) ग्रेड-ए अफसर हैं. इस कारण दोनों के बीच बढ़ती दूरियां तलाक की तक पहुंच गई. आलोक मौर्य के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य को पढ़ा-लिखा कर SDM बनाया. और पद पर पहुंचने के बाद उनका अफयेर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ हो गया. जिस कारण उनकी पत्नि ने उन्हें धोखा दे रही है.

वहीं ज्योति मौर्य ने आलोक के दहेज मांगने का आरोप लगाया है. ज्योति मौर्य का कहना है कि, “आलोक मौर्य उनके (ज्योति) परिवार से फॉर्च्यूनर गाड़ी मांग कर रहे थे.” इसके अलावा SDM ज्योति मौर्य ने अपने पति के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस भी दर्ज कराया है. हर रोज इस केस में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग