वायरल हुआ शिल्पी राज और महिमा सिंह का गाना ‘Hothlali Ke Colour’, 4 दिन में 5 लाख पार व्यूज

Share

भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri Singer Shilpi Raj) और एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh) का नया गाना ‘होठलाली के कलर (Hothlali Ke Colour)’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. R9 Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ यह गाना 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Shilpi-Raj-New-Bhojpuri-Song-Hothlali-Ke-Colour-Mahima-Singh

डिजिटल, डेस्क (update : 5-Jan-23 at 12.00 PM (original 1-jan-23 11.45 am) || नए साल यानी 1 जनवरी 2023 को रिलीज हुआ भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri Singer Shilpi Raj) का गाना ‘होठलाली के कलर (Hothlali Ke Colour)’ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. R9 Bhojpuri यूट्यूब पर रिलीज हुए इस (होठलाली के कलर) गाने को अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है. उत्तराखंड में शूट हुआ यह गाना भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh) पर फिल्माया गया है.

‘होठलाली के कलर’ गाने को आवाज दी है, शिल्पी राज और MN सोनू ने दी है. वहीं इस गाने के लिरिक्स MN सोनू (MN Sonu) ने लिखे है और संगीत (Music) आर्य शर्मा (Arya Sharma) ने किया किया है. वहीं इस वीडियो सॉन्ग के निर्माता रवि वर्मा हैं और निर्देशक गोल्डी जायसवाल है. जब इस गाने की कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन ने की हैं. गाने में भोजपुरी अभिनेत्री महिमा सिंह ने अपने कमाल के डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस दिखाए हैं.

Related Post

शिल्पी राज ने बार फिर अपनी आवाज के जादू से भोजपुरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. वहीं महिमा सिंह अपने फैंस को अपनी अदाओं से कायल बना दिया है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.